बाड़मेर में कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। कांग्रेस में वापसी कर चुके पूर्व विधायक मेवाराम जैन को खिलाफ बाड़मेर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में मेवाराम जैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्हें लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि ‘बाड़मेर हुआ शर्मसार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं’। पोस्टरों में जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिससे कांग्रेस संगठन में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-
जलसंसाधन विभाग के एसीएस ने लोढ़ा को दिलाया भरोसा, जवाई पुनर्भरण योजना पर शीघ्र शुरू होगा कार्य
‘आरोप लगाने वालों का नार्को करवा लो’
इधर, मेवाराम जैन ने भी चुप्पी तोड़ते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला। बाड़मेर पहुंचने के बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है और अब जो विरोध हो रहा है, वह कांग्रेस के अंदर से ही हो रहा है। उन्होंने मंच से ललकारते हुए कहा कि ‘चाहे मार डालो, मैं कांग्रेस में ही रहूंगा’। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो नेता मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उनका नार्को टेस्ट करवा लो तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
पूर्व विधायक की वापसी के बाद जैसे ही विरोध के सुर तेज हुए, उन्हें जयपुर से बाड़मेर आते समय कई बार रास्ता भी बदलना पड़ा। उन्हें अंदेशा था कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि उनके समर्थकों ने उन्हें तलवार भेंट कर स्वागत किया और इस मौके पर भजन संध्या जैसे आयोजनों में भी उन्हें आमंत्रित किया गया।
गौरतलब है कि मेवाराम जैन को जनवरी 2024 में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, जबकि उनके खिलाफ दिसंबर 2023 में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन सितंबर 2025 में कांग्रेस ने उनकी वापसी की घोषणा की। वापसी के चंद दिन बाद ही पोस्टर विवाद ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें-







