जलसंसाधन विभाग के एसीएस ने लोढ़ा को दिलाया भरोसा, जवाई पुनर्भरण योजना पर शीघ्र शुरू होगा कार्य

जलसंसाधन विभाग के एसीएस ने लोढ़ा को दिलाया भरोसा, जवाई पुनर्भरण योजना पर शीघ्र शुरू होगा कार्य

शिवगंज/सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान का प्रमुख जल स्रोत जवाई बांध साल भर तक भरा रहे तथा सिरोही पाली एवं जालौर जिले के लोगों को सिंचाई एवं पेयजल के लिए निरंतर पानी उपलब्ध हो इसी मंशा को लेकर तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार के समय स्वीकृत हुई जवाई पुनर्भरण योजना पर पिछले पौने दो साल में कोई कार्य नहीं होने पर पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह से फोन पर बात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। सिंह ने लोढ़ा को आश्वस्त किया है कि इस योजना को लेकर जो भी अड़चन आ रही थी उनको दूर कर लिया गया है तथा इस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा।
गौरतलब हैं कि वर्ष 2022-2023 में तत्कालीन सरकार के समय 2554.23 करोड़ रुपए की जवाई पुनर्भरण योजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना के तहत कोटड़ा तहसील में बुझा सांडमारिया व चाक बांध बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। 10 जुलाई 2023 को इस योजना का शिलान्यास भी कर दिया गया। मगर पौने दो साल बीत गए योजना पर कोई काम नहीं हो पाया हैं। योजना के तहत इन दोनों बांधो से टनल के माध्यम से पानी को जवाई बांध में लाना था।

लोढ़ा ने की एसीएस को दी जानकारी
लोढ़ा ने जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह से फोन पर बात कर उनसे आग्रह किया कि राज्य सरकार का समुचित ध्यान बांध के निर्माण की तरफ नहीं होने के कारण वर्ष 2023 में कार्यादेश जारी किए जाने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इतना ही नहीं अभी तक जमीन के सर्वे का कार्य भी शुरू नहीं किया गया है। जिससे प्रभावित किसानों को मुआवजा भी निर्धारित नहीं किया जा सका हैं। लोढ़ा ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने उपखंड अधिकारी कोटडा को मुआवजा राशि जमा करवा रखी है। मगर सर्वे के अभाव में उसका उपयोग नहीं हो रहा है। लोढ़ा ने सीएनसी आग्रह किया कि जिला प्रशासन व पुलिस को शामिल करते हुए बांध के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाएं ताकि सिरोही पाली और जालौर जिले के लोग पेयजल एवं सिंचाई के क्षेत्र में लाभान्वित हो सके।
लोढ़ा ने बताया कि दो बांध निर्माण के लिए 1800 करोड़ की राशि तथा पानी को लाने के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई हैं। यह तीनों जिलों के लिए एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। लोढ़ा ने सेई बांध टनल गहराई को बढ़ाने के लिए चल रहे कार्य के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट भी पिछले साल पूरा होना चाहिए था, मगर अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
सिंह ने लोढ़ा को बताया कि इस प्रोजेक्ट में जो भी कठिनाई आ रही थी,उसे दूर कर लिया गया है। शीघ्र ही सर्वे का कार्य शुरू कर कर मुआवजे का निर्धारण कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने सेई प्रोजेक्ट को भी शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया

ये भी पढ़े –

पाकिस्तान को पीटकर टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने दी भारतीय टीम को बधाई

पड़ोस में प्लॉट की नींव खोदने के बाद हुआ हादसा,पाली में फैक्ट्री की बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा ढहा

एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार जीत- जयपुर की सड़कों पर दीपावली सा जश्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message