बाली उपखंड के पेरवा गांव में बाली-सुमेरपुर मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार दंपती, सास और साली समेत दूसरी कार का चालक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही फालना थाना अधिकारी विक्रम सिंह सांदू मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वह कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। घायलों में कैलाश की पत्नी सरोज, प्रिया, पूजा और दूसरी कार का चालक वागाराम शामिल हैं। इनमें से सरोज और वागाराम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बाली से अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है।







