पाली जिले के रोहट क्षेत्र में फोरलेन हाईवे-62 स्थित लोकदेवता ओम बन्ना मंदिर परिसर में मंगलवार को लोकदेवता बुलेट बाबा ओम बन्ना की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आस्था का विराट सैलाब उमड़ पड़ा, राजस्थान समेत देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और बुलेट बाबा के दरबार में धोंक लगाकर मन्नतें मांगीं और आरती के समय पूरा परिसर ‘जय बुलेट बाबा के जयकारों से गूंज उठा

ओम बन्ना की प्रिय बुलेट बाइक श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का केंद्र बनी रही. बुलेट बाइक को भी इस खस दिन के लिए फूलों से सजाया गया था. साथ वहां आए श्रद्धालु बाइक की परिक्रमा कर उसके सामने शीश नवाते हैं और अपनी और अपने परिवार की कुशलता, समृद्धि और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं
![]()
मंगलवार रात आयोजित विशाल भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका पूनम माली ने “गणपति वंदना” और “ओम बन्ना म्हारा पांवणा” भजन से की. इसके बाद श्याम पालीवाल ने “म्हारा ओम बन्ना दर्शन देवो जी” जैसे लोकप्रिय भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया मंच पर प्रकाश माली, लेहरूदास वैष्णव, महावीर सांखला, अनिता जांगिड़, अनिल नागौरी, भगवत सुथार, जोगराज सिंह जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा लोकदेवता ओम बन्ना मंदिर परिसर भक्ति में डूबा रहा

दो दिवसीय बरसी महोत्सव का समापन आज यानी बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान, मंगल आरती और महाप्रसादी के साथ धूमधाम से संपन्न होगा. इस अवसर पर चोटिला ठाकुर महान पराक्रमीसिंह, भीमसिंह चोटिला, जसवंतसिंह, मांगूसिंह, मनोहरसिंह निम्बली, विक्रमसिंह जयपुर, सुरेन्द्रसिंह भारला, रामागिरी, भानुसिंह शेखावत, पुजारी श्रवण ओझा सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे












