अजमेर/ गुरुवार (20 नवंबर) शाम को देहली गेट स्थित पुरानी बकरा मंडी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई. बताया जा रहा है कि माता-पिता के बीच लगातार होने वाले झगड़ों और मां के पीहर चले जाने की वजह से बच्ची मानसिक रूप से बेहद परेशान थी परिजनों के अनुसार, बच्ची गुरुवार दोपहर 2 बजे स्कूल से घर लौटी थी. शाम को दादी और भाई-बहनों के साथ मंदिर गई और वापस लौटकर अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक बाहर न आने पर दादी ने नीचे वाले कमरे में जाकर खिड़की से देखा तो वह साड़ी के फंदे पर लटकी हुई थी. परिजन दरवाजा तोड़कर उसे जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
बच्ची के चाचा सुरजीत के अनुसार, पिता सुमित की शराबखोरी के कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था, जिससे बच्ची मानसिक तनाव में रहती थी. पिता के नशे और लगातार झगड़ों से परेशान होकर उसकी मां कुछ दिन पहले ही पीहर चली गई थी घर में लगातार तनाव की स्थिति बच्ची के लिए असहनीय हो गई थी. परिजनों ने बताया कि सोनाक्षी माता-पिता के झगड़ों के बीच पनप रहे तनाव से डिप्रेशन में आ गई थी.
गंज थाना एएसआई अस्लम खान ने बताया, “बच्ची ने जब सुसाइड किया, तब पिता घर पर नहीं थे. मां पीहर में रह रही है. बच्ची और उसके बड़े भाई की देखभाल चाचा कर रहे थे. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.” पुलिस का कहना है कि परिवारिक परिस्थितियों के बारे में पड़ताल कर रही है. साथ ही पुलिस की टीम पड़ोसियों, रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों से घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी जुटा रही है










