आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत:एकादशी पर ज्यादा भीड़ से रेलिंग टूटी; 25 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत:एकादशी पर ज्यादा भीड़ से रेलिंग टूटी; 25 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी स्थानीय लोगों के अनुसार भारी भीड़ के दौरान धक्का-मुक्की की वजह से रेलिंग टूट गई। इससे भगदड़ मच गई। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

At Least 9 Killed In Stampede At Venkateswara Temple In Andhra Pradesh On  Ekadashi

 

 

भगदड़ के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मंदिर की सीढ़ियों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। इनमें महिलाएं, बच्चें और कई बुजुर्ग भी थे। इसी दौरान रेलिंग गिर गई और लोग भीड़ से दबने लगे। महिलाएं और बच्चे बाहर निकलने के लिए चीखते-चिल्लाते दिखे। कई तो अपनी जान बचाने के लिए लोगों के ऊपर चढ़कर निकलते दिखे। वहीं, हादसे ही बाद के वीडियो में लोग भीड़ में दबी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालते दिखे। महिलाएं भगदड़ वाली जगह पर इधर-उधर बेसुध पड़ी दिखाई दीं। लोगों ने भीड़ में से महिलाओं को उनके हाथ-पैर पकड़कर खींचते दिखाई दिए।

धक्का-मुक्की हुई तो लोग गिरने लगे। अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे भी फंस गए।

श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है। इसे उत्तरा तिरुपति यानी उत्तर का तिरुपति भी कहा जाता है क्योंकि इसका स्वरूप और पूजा-पद्धति तिरुपति बालाजी मंदिर से मिलती-जुलती है। यहां भगवान वेंकटेश्वर (श्री विष्णु) की पूजा की जाती है हर साल खास अवसरों जैसे एकादशी, कार्तिक मास और अन्य पर्वों पर यहां हजारों भक्त इकट्ठा होते हैं। मंदिर परिसर में पूजा, भोग और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है. श्रद्धालुओं की मौत हृदयविदारक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.” उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करने को कहा है. राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं

BREAKING NEWS आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम मंदिर में एकादशी पर मची भगदड़, 9  श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल | andhra pradesh srikakulam temple stampede  nine devotees killed 4 - MP Breaking News

आंध्र प्रदेश के CMO ने दी ये जानकारी

आंध्र प्रदेश CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “यह घटना एकादशी के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने के कारण हुई. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं, स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं.” राज्य के कृषि मंत्री के. अचन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मंदिर अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की.

Andhra Pradesh govt orders judicial probe into Tirupati stampede -  Telangana Today

मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी और घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी. फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी संभावित अफरा-तफरी को रोका जा सके

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message