देश की राजधानी दिल्ली सोमवार (10 नवंबर) की शाम तब दहल गई जब लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में ब्लास्ट हो गया. धमाकेके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट है. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई

भारत-नेपाल सीमा पर भी रेड अलर्ट
दिल्ली में धमाके के बाद भारत नेपाल सीमा पर रेड अलर्ट है. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस सतर्क है. बॉर्डर क्षेत्र की पगडंडियों पर सुरक्षाकर्मियों की पहली नजर है. 84 किलोमीटर की खुली सीमा पर निगरानी बढ़ी. महराजगंज एसपी सोमेंद्र मीणा ने फरेंदा रेलवे स्टेशन पर जांच की
पीएम मोदी ने घटना की जानकारी ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके की जानकारी ली. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात कर इस घटना की जानकारी ली गृहमंत्री अमित शाह ने IB डायरेक्टर से भी बात की. वो लगातार सभी उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं
दिल्ली पुलिस कमिशनर ने कहा कि आज करीब 6:52 मिनट पर एक धमाका हुआ है. गाड़ी के अंदर धमाका हुआ. NIA की टीम आई है. जांच चल रही है. कुछ लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हैं. अभी जांच चल रही है स्पेशल सेल के सूत्र ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस बीच एलएनजेपी के डॉक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में 30 लोग घायल आए हैं

मौत का आंकड़ा बढ़कर 10
दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. घायलों का आंकड़ा भी बढ़ गया है. 30 लोग घायल हो गए हैं. एलएनजेपी पर मौजूद डॉक्टर ने इसकी जानकारी दी
सीआईएसएफ हाई अलर्ट पर
दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई हवाई अड्डे सहित सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मी तैयार हैं











