पाली में एक मकान का ताला तोड़ चोर लाखों रुपए के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। चोर मैन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसे। पूरा घर खंगाल लिया और सोने के करीब 8 तोला के गहने, 50 हजार रुपए कैश सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। चोरी से पहले चोरों ने यहां पार्टी भी की है।
ज्वेलरी कैश ले गए
घटना पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में इंद्रा कॉलोनी विस्तार में मंगलवार रात को हुई। यहां रहने वाले जोराराम पुत्र दुर्गाराम चौधरी शहर के जंगीवाड़ा में जनरल स्टोर चलाते हैं। ऐसे में इन दिनों यहां मकान पर ताला लगा हुआ था। कभी-कभ मकान पर यह परिवार आता-जाता रहता था। मंगलवार रात को मकान पर ताला लगा हुआ था।
देर रात को चोर मकान का मुख्य गेट का लॉक तोड़ के अंदर घुसे। मकान के अंदर कमरों पर लगे लॉक भी तोड़ और पूरा मकान खंगाला। इस दौरान संदूक में पड़े करीब 8 तोला सोने के गहने और 50 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
जोराराम के घर के पास ही उनके भाई का मकान है। मुख्य गेट का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने अपने भाई को कॉल कर चोरी होने की जानकारी दी। इस पर उनका भतीजा रमेश सीरवी अपनी मां के साथ घर पहुंचा। वहां के हालात देख तुरंत ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। चोरों ने यहां आराम से चोरी की। घर में कुरकुरे के खाली पैकेट, पानी की बोतलें भी मिली। जिसे चोर अपने साथ लेकर आए थे। ऐसे में समझा जा सकता है कि मकान बंद होने के कारण चोरों ने आराम से पूरा मकान खंगाला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना होने की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।











